Madhya Pradesh assembly speaker has accepted the resignations of 16 rebel Congress MLAs. Due to which Kamal Nath government of the state has come in a minority. So at the same time, Chief Minister Kamal Nath is going to have a press conference at 12 noon today. It is believed that CM Kamal Nath can announce his resignation as the Chief Minister of Madhya Pradesh.
मध्य प्रदेश में सियासी घमासान जारी है. इस बीच विधानसभा स्पीकर ने कांग्रेस के 16 बागी विधायकों के इस्तीफे मंजूर कर लिए हैं. जिससे प्रदेश की कमलनाथ सरकार अल्पमत में आ गई है. तो वहीं, मुख्यमंत्री कमलनाथ आज को दोपहर 12 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाले हैं. माना जा रहा है कि सीएम कमलनाथ मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री पद से अपने इस्तीफे का ऐलान कर सकते हैं.
#MPGovtCrisis #Kamalnath #Congress